उत्तर प्रदेश विधानमंडल मानसून सत्र के अंतिम दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के लिए खास तौर पर उपहारों की वर्षा कर दी। उन्होंने घोषणा की है कि एक करोड़ युवाओं को टैबलेट या स्मार्ट फोन दिया जाएगा।
सीएम योगी का बड़ा फैसला - यूपी के एक करोड़ युवाओं को मिलेगा फ़्री टैबलेट या स्मार्टफोन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इसके लिए 3,000 करोड़ रुपए की विशेष निधि बनाने का ऐलान कर दिया है। साथ ही शिक्षण संस्थाओं में फ्री वाई-फाई सहित डिजिटल एक्सेस के इंतेजाम भी किया जाएगा जिससे युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष और साधन-संपन्न बनाया जा सकेगा।
युवाओं को मिलेगा परीक्षा भत्ता-
योगी ने कहा कि कारपोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड, अन्य वित्तीय संस्थाओं और विश्वविद्यालयों के सहयोग से तीन हजार करोड़ रुपये का एक बड़ा कोष गठित किया जाएगा। उससे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को तीन परीक्षाओं तक सरकार भत्ता देगी।
कौन कौन होगा इस योजना का पात्र?-
इसके योजना के पात्र स्नातक, परास्नातक, तकनीकी या डिप्लोमा के छात्र होंगे। उन्हें जरूरत के अनुसार डिजिटल एक्सेस भी मुफ्त मिलेगा।
इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें? -
दोस्तों बता दूं अभी केवल योगी सरकार ने ऐलान किया
इसके आवदेन के लिए अभी कोई सूचना जारी नही की
आज के लिए बस इतनी अपडेट। जैसे ही कोई अपडेट होगी अगली पोस्ट में हम इसकी जानकारी देंगे।
Post a Comment